Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सीकर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

शहर के वार्ड नंबर 19 में महंतो की कोठी में सोमवार रात्रि चोरों ने आटा चक्की व आरा मशीन की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के गल्ले में रखे 32 हजार रुपये लेकर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब मालिक ने आकर दुकान खोली तो अंदर गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखे पैसे नहीं मिले। चोरों ने दुकान के पिछवाड़े में जाली तोडक़र दुकान में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने वारदात के शिकार किशन लाल शर्मा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। शहर में हो रही चोरी और लूट की वारदातों के बाद आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश है।