Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में चोरों ने मचाया धमाल

सीकर शहर में शनिवार रात चोरों ने फिर धमाल मचाया और एक साथ शहर में तीन दुकानों के ताले टूटे। एक दुकान का ताला गहलोत मोटर्स के सामने टूटा वहीं दो दुकानों के ताले रीको एरिया के तिराहे पर टूटे। चोरों ने किराने की दुकान पर नगदी, सिगरेट, रजनीगंधा एवं किराने का सामान ले गए। वहीं पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में लगी है। शहर में लगातार चोरी की वारदातों से आमजन में खौफ है।