Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सीकर में नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला कारिगरों की एक नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग किशोरी धोद रोड़ स्थित बाल भारती निकेतन स्कूल की छात्रा थी। छात्रा ने बुधवार रात फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इधर परिजनों ने स्कूल संचालक प्रभाकर चारण व स्कूल में अध्यापक रहे रमेश पर बहला-फुसलाकर बलात्कार करने व बात बताने पर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, इसी के चलते नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या की है। परिजनों की मांग है कि जब तक नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक छात्रा का शव नहीं लेंगे। शहर कोतवाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि समझाइश के बाद परिजनों ने शव ले लिया है।