Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में नामजद मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की मांग

बद्री विहार के पीछे 8 दिन पहले मृत मिले जितेंद्र कुमावत के नामजद मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को परिजनों के साथ सैंकड़ों लोगो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और प्रशासन से कार्यवाही में बरती जा रही शिथिलता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर डीएसपी प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान सारड़ीवाल ने बताया जिन लोगों के नाम से नाम दर्ज रिपोर्ट थी उन लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया। जितेंद्र की हत्या से संबंधित बिंदु पर कार्रवाई रिपोर्ट नहीं आने तक कुछ नहीं करने को कह कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। जांच अधिकारी हत्या के मामले में लीपापोती कर रह है, अगर पुलिस मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं करती है तो शहर में एक बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।