Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सीकर में सूदखोरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग

 गत दिनों हुई जावेद मनियार की मौत के मामले में सोमवार सुबह 10 बजे समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जावेद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है तथा सूदखोरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। गत दिनों जावेद मनियार सूदखोरों से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दो सूदखोरों के नाम उनके परिजनों ने बताए है जिनमें मक्का मस्जिद निवासी सलीम भाटी तथा शीतला चौक निवासी रणवीर सिंह है। परिजनों ने बताया कि सूदखोर जावेद को बहुत परेशान कर रहे थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। शहर में आए दिन सूदखोरी के मामले सामने आ रहे है। सूदखोरों द्वारा जावेद के परिवार को धमकी भी दी जा रही है। सूदखोरों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है जिनकी वजह से वे बिना किसी डर के सूदखोरी का काम करते है। इसी संदर्भ में सोमवार को समाज के लोगों ने एसपी से मांग की है कि मृतक जावेद के हत्यारों को गिरफ्तार करे और उनके परिजनों को इंसाफ मिले एवं सूदखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।