Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में स्थाई वारंटी तेजपाल गिरपतार

पुलिस अधीक्षक विनित कुमार के निर्देशनुसार जिले में वांछित अपराधी, ईनामी अपराधी, स्थाई वारंटी, उदघोषित अपराधी, 299 सीआरपीसी, 173(8) सीआरपीसी एवं गिरफ्तारी वारण्ट के अपराधियों की गिरफतारी के लिए मार्च माह में विशेष चलाया जा रहा है। जिसके संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना धनपतराज व उपाधीक्षक वृत रींगस सुश्री मनस्वी चौधरी के निर्देशन में 14 मार्च को पुलिस थाना रींगस के हरि सिंह व मनोहर कुमार कानि के द्वारा स्थाई वारंटी तेजपाल पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लाडपुर थाना रींगस जिला सीकर को मुखबीर की सूचना पर रींगस से गिरफतार किया है। मुलजिम के खिलाफ जान लेवा हमला के प्रकरण में स्थाई गिरफतारी वारंट जारी था। मुलजिम दो वर्ष से फरार था।