Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सीकर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर एक को किया गिरफ्तार

सीकर, पुलिस थाना गोकुलपुरा द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब के भण्डारण पर आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई। अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 422 पव्वे व अधे व 34 बीयर की बोतल जप्त की गई। आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत थानाधिकारी गोकुलपुरा द्वारा अवैध शराब भण्डारण के संबंध में आसूचना संकलित की गयी जिसमे थाना के स्टाफ द्वारा आसुचना संकलित कर गांव जुराठसा में आगामी चुनावो में शराब वितरण के लिए भण्डारण करने की सुचना दी जिस पर उक्त कार्यवाही को थाना की टीम द्वारा अंजाम दिया गया व मौके पर संबंधित एफएसटी टीम को तलब कर कार्यवाही में शामिल किया गया। पुलिस द्वारा शराब के कुल 422 पव्वे व अधे व 34 बीयर की बोतल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी रघुवीर सिंह को गिरफतार किया गया।