जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में 28 जनवरी को व्यापारी राजेश ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सूदखोरो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सैकड़ो लोगो ने एसपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए नामजद सूदखोरो को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। गौरतलब है कि लक्ष्मणगढ़ के व्यापारी राजेश ने कूछ लोगो से पैसा उधार लिया था वहीं वह ब्याज के रुप मे मूल राशि का चार गुना तक पैसा लोटा भी चुका था, लेकिन इसके बावजूद भी सूदखोर उसे परेशान करते थे और इन सुदखोरो से परेशान होकर राजेश ने आत्महत्या की थी। रामप्रसाद जांगिड़ समाज सेवी ने बताया कि जिस पर 6 लोगों के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ थाने में नामजद मूकदमा दर्ज करवाया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक इनको गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर सर्व समाज के लोगो ने आज चेतवनी देते हुए कहा की अगर 10 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होगी तो वे लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद रख कर आंदोलन शुरु कर देंगे।
सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले ने पकड़ा तूल
