Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

स्थैतिक निगरानी दल द्वारा संदिग्ध 9 लाख की राशि जब्त

लोकसभा आम चुनाव, 2019

लोकसभा आम चुनाव, 2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सादुलपुर (राजगढ) में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रीराम सैनी द्वारा शनिवार को लसेड़ी तिराहा राजगढ में स्थापित चौकी पर वाहनों की चैकिंग के दौरान झुम्पा कला (हरियाणा) निवासी हरीराम अग्रवाल द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संदिग्ध राशि 9 लाख 9 हजार 530 रुपये जब्त की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या एचआर 48 बी 6061 में हरीराम पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल की तलाशी के दौरान बैग में रखे हुए रुपयों के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और संदिग्ध राशि जब्त की गई है।