Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सुजानगढ़ में जबरदस्ती करने का आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने विवाहित महिला के साथ जबरदस्ती करने के आरोपी रोशन खां कायमखानी को गिरफ्तार किया है, जिसको न्यायालय ने जेल भेजे जाने के आदेश दिये हैं। पुलिस को पीडि़त महिला ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 31 अगस्त 18 को मेरे घर पर रोशन खां कायमखानी आया और मुझे मोबाईल देते हुए कहा कि मेरे से बात करना। जिस पर विवाहिता ने मना किया तो उसने कहा कि तुझे पैसा दूंगा, जिस पर विवाहिता द्वारा मना किया गया। विवाहिता का आरोप है कि इतना होने के बाद आरोपी रोशन खां कायमखानी ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और इज्जत पर हाथ डाला। पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने आरोपी रोशन खां कायमखानी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजे जाने के आदेश दिये गये।