Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सुजानगढ़ में ट्रेक्टर चालक का शव बरामद

निकटवर्ती क्षेत्र झलाई तलाई के पास रविवार रात्रि को एक ट्रेक्टर चालक का शव बरामद हुआ है और उसके पास ही बजरी से भरा उसका ट्रेक्टर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस थाने के सीआई दरजाराम ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं मृतक के चाचा मो. सबीर खां पुत्र हमीद खां मोयल निवासी वार्ड न. 1 लाडनू ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि मेरा भतीजा बबलू खां (30) पुत्र हसन खां मोयल निवासी लाडनू ट्रेक्टर चलाता है और 2 दिसंबर को वह गोपालपुरा से बजरी लाने के लिए गया था। गोपालपुरा क्रेशर से वापस आते वक्त झलाई तलाई की राजकीय स्कूल के पास उसका शव ट्रेक्टर के पीछे पड़ा होने की सूचना हमें शाम को मिलने पर हम लोग मौके पर गये तो देखा कि बबलू के सिर में चोट से खून बह रहा था और वह मृत अवस्था में पड़ा था। मुस्तगिस सबीर खां ने आशंका जताई है कि किसी ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसे बबलू को टक्कर मारी, जिससे उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जंाच शुरू कर दी है।