Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सुजानगढ़ में वृद्धा का शव मिलने से फैली सनसनी

स्थानीय वार्ड न. 2 में स्थित अपने ही घर में एक वृद्धा का चार-पांच दिन पुराना शव घर के पीछे बनी पानी की कुंड से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार वृद्धा की मौत कुंड के पानी में डूब जाने से हुई है। वहीं मृतका चंपादेवी ब्राह्मण पत्नी लक्ष्मीनारायण जाति ब्राह्मण (55) अपने घर में अकेली ही रहती थी। उसका एक पुत्र विजय कुमार आसाम में रहता है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में विजय कुमार ने बताया है कि रविवार 16 दिसंबर से मैं अपनी मां को फोन करके बात करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उनसे बात नहीं हो रही थी। जिस पर मैंने अपने जान पहचान वालों को पता करने के लिए कहा। मकान में रहने वाले किरायेदार रविवार को घर खाली करके चले गये थे। सोमवार को जब विजय ने फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। दोस्त को फोन करने पर उसने बताया कि घर बाहर से बंद है और ताला लगा हुआ है। जिस पर विजय कुमार खुद गुवाहाटी से शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे सुजानगढ़ पहुंचा और अपने दोस्तों को लेकर थाने गया। जिस पर पुलिस ने उसे कहा कि आप अपने घर में देखिये और कुछ भी संदिग्ध लगे तो हमें फोन करिये। जिस पर विजय कुमार अपने घर चला गया और घर का ताला तोड़ा तो घर के अंदर सब कुछ सामान्य दिखा। विजय कुमार ने बताया है कि जब मैंने अपनी मां की तलाश की तो वहीं नहीं मिली और घर के पीछे बने पानी के कुंड पर जाकर देखा तो कुंड खोलते ही पानी में मां चंपादेवी की लाश तैरती मिली। विजय कुमार ने शक जताया है कि किसी ने उसकी मां की हत्या करके शव कुंड में डाल दिया, इसलिए मामले की जांच की जावे। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कुंड से बाहर निकलवाया और शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।