Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों ने की आत्महत्या

शव परिजनों को सौंपा

सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना के तहत गांधी बस्ती में वार्ड न. 2 में स्थित घर पर हुई जहां 30 वर्षीय फूलचंद सोनी पुत्र मूलचंद सोनी निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने पंखे पर बने हुक पर तार से फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के मामा गोपीकिशन सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट दी है कि मृतक का यहां ननिहाल है और वह नशे का आदि था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसी प्रकार गोपालपुरा के झालरा कुए में रविवार दोपहर में एक युवक का शव तैरते हुए मिला। मृतक के भाई मंगलाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया है कि मेरा भाई नानूराम (21) पुत्र उमाराम मेघवाल मानसिक रूप से बीमार था, जो शनिवार की रात को नौ बजे घर से निकल गया। ढूंढने पर नहीं मिला, रविवार को सुबह झालरा कुए में उसका शव तैरते हुए मिला। पुलिस ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।