Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सुनील माली हत्याकांड के विरोध में सौंपा ज्ञापन

नेशनल एन्टी क्राइम एण्ड हुमन राइट काउंसिल ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में

रतनगढ़, नेशनल एन्टी क्राइम एण्ड हुमन राइट काउंसिल ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में मंगलवार को सुनील माली निवासी सरदारशहर के हत्याकांड के विरूद्ध में सैनी समाज व सर्व समाज ने संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कम्मा व जिला विधि सलाहकार प्रशांत महर्षि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि सुनील माली के परिवार को उचित न्याय एवं दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही प्रशासन करें। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलक्टर चूरू को भी प्रेषित की गई है।