Posted inCrime News (अपराध समाचार)

सूरजगढ़ में शराब ठेके पर लूट-मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

Liquor shop assault accused arrested by Surajgarh police

सूरजगढ़ (झुंझुनू), थाना सूरजगढ़ क्षेत्र के एक सरकारी शराब ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट कर नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश उर्फ जेपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन बिना नंबर की बुलेरो कैम्पर गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में, वृताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।


घटना का विवरण

परिवादी हरेन्द्र जाट, निवासी ढोड़ कलां (हरियाणा) ने बताया कि वह स्वामी सेही गांव के सरकारी शराब ठेके पर सैल्समैन के रूप में कार्यरत है।
21 अप्रैल की रात 11:10 बजे, चार कैम्पर व एक पिकअप गाड़ी में आए जयप्रकाश उर्फ जेपी व अन्य साथियों ने ठेके के शटर पर लाठियों व पत्थरों से हमला किया। ठेके को बंद करने की धमकी देते हुए सैल्समैन के साथ मारपीट की और नगदी लूट ली

परिवादी के अनुसार, हमलावरों में शामिल थे:

  • जयप्रकाश उर्फ जेपी (स्वामी सेही)
  • प्रितम, मोनू, राकेश, हरिश, सुरेन्द्र झाझड़िया, पवन, अनुज मडिया व अन्य 5-6 युवक।
    सभी के हाथों में लकड़ी के डंडे थे।

पुलिस कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश उर्फ जेपी, राकेश कुमार, अनुज और रोहित उर्फ मोनू को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

घटना में प्रयुक्त तीन बुलेरो कैम्पर गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत (JC) में भेजा गया।