Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

स्यानण में बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पकड़ा

सालासर, कस्बे के निकटवर्ती गांव स्यानण में 17 दिन पहले स्कूल जा रही बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार स्यानण निवासी 14 वर्षिय बालिका स्कूल जा रही थी। वहीं से गांव का आरोपी रणवीरसिंह पिडि़ता को जोधपुर ले गया। वहां से वापस आकर भिंचरी व मैणसर के पास बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जिसका मामला पिडि़ता की मां ने 7 सितंबर को सालासर थाने में दर्ज करवाया था। आरोपी को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा।