Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

तारानगर के देगाबास से युवती को भगा ले गया

झुंझुनू जिले का युवक

तारानगर,[विशाल आसोपा] वार्ड नं. 20 के एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि आकाश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी हंसासरी तहसील मलसीसर जिला झूंझुनू का ननिहाल हमारे घर के पास है जो एक आवारा व बदमाश व्यक्ति है जो मेरी बहन पर गलत नजर रखता था ने मेरी बहन से जबरदस्ती शादी करने का दबाव भी बनाया। उक्त व्यक्ति ने दिनांक 6 जुलाई को रात्री के करीब 12 बजे मेरी बहन को भगा ले गया व साथ में हमारी मां के गहने व 30 हजार रूपये भी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।