Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने तोड़फोड़ के साथ की लूट

फतेहपुर, रात्रि 8:बजे केडिया बालिका विद्यालय के सामने की घटना। शिक्षक कैलाश चंद्र के घर की घटना।

परिवार ने भागकर बचाई अपनी जान।

मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो भागे बदमाश।

मोहल्ले वालों ने एक युवक अशोक कुमार को पकड़ा।

अन्य युवक मौके से फरार, पकड़े युवक को मोहल्ले वालों ने पुलिस के किया हवाले,

कोतवाली थाने में पांच छः लोगों पर लुट तोड़फोड़ का मामला दर्ज, शिक्षक कैलाश चंद्र और अशोक दोनों एक ही गांव हिरणा के रहने वाले है,

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल।कोतवाली पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच।