Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

3 करोड़ 33 लाख 24400 की ठगी का मामला आया सामने

बाइक बोट जीआईपीएल कम्पनी का

सादुलपुर, [नीरज सैनी] बाइक बोट जीआईपीएल नामक कंपनी ने भारत के अलग-अलग स्थानों से लगभग 42000 करोड रुपए का निवेश कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पिछले गत दिनों से चिटफंड कंपनी के उतर प्रदेश में कार्यालय के सामने धोखाधड़ी से पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें ज्ञात रहे बाइक बोट कंपनी ने राजस्थान को भी अछूता नहीं छोड़ा। राजस्थान के चुरू जिले में राजगढ़ तहसील में कंपनी में निवेश कर धोखाधड़ी के शिकार करीब 205 लोगों ने 3 करोड़ 33 लाख 24400 की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी में बता दें कि राजगढ़ से पीड़ित दीपक खीचड़, पवन कस्वां, नरेश गोठवाल, हरीश ने 3 करोड रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पवन कस्वां ने बताया की धोखाधड़ी को लेकर चूरू एसपी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है। साथ ही भारत सरकार से न्याय के लिए कल काफी संख्या में उत्तर प्रदेश के दादरी में धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार से न्याय की मांग की है।