Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

तीन पिस्टल ओर दो जिंदा कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार

खण्डेला पुलिस ने दो दिन में दिया दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम

खण्डेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला थाने ने दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया ! पुलिस ने तीन अवैध देशी पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश अजीतगढ़ थाना इलाके के शातिर बदमाश बताये जा रहें हैं। बदमाशों का हथियार सप्लायर गैंग से जुड़े होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है। इनसे पुलिस को दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। खण्डेला थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ती हुई लूट एवं फायरिंग की धटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला ने सभी थानाधिकारियों को अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे, जिसके अनुसार खण्डेला थाना ने अपने स्तर पर टीम गठित कर लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए जानकारियां जुटाई जा रही थी , इसी दौरान जानकारी मिली कि कुछ लोगों द्वारा खण्डेला इलाके में अवैध हथियारों का सप्लायर करने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की अजीतगढ़ थाना इलाके के शातिर बदमाश अनिल कुमार निवासी सांवलपुरा शेखावतान और सुरेश कुमार अवैध हथियारों के साथ खण्डेला की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त दोनों अपराधियों को रोका जो बिना नम्बर की बाइक से आ रहे थे, जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास तीन पिस्टल ओर दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस दोनों अपराधियों से हथियार खरीदने व बेचने के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।