Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज

श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] स्थानीय पुलिस थाने में शनिवार को ऑनलाइन ठगी कर बैंक खाते से 60 हजार रूपए निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मऊ गांव निवासी प्रदीप स्वामी पुत्र श्रवण स्वामी ने मामला दर्ज कराया है कि गुरूवार दोपहर को 8569928635 नंबरों से अज्ञात व्यक्ति का उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने किसी परिचित का हवाला देकर कहा कि आप उसे अपना बैंक खाते के नंबर बताए मुझे कही से रूपये मंगवाने है। इस पर उसने अपने बैंक खाते के नंबर बता दिए। अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा से कॉल करके ओटीपी नंबर पूछा तो उसने ओटीपी नंबर बता दिए। थोड़ी ही देर बाद उसके खाते से 60 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया। अज्ञात नंबरों पर बार-बार कॉल करने के बाद भी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल रिसीव नही किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।