Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सरकारी अध्यापक पर जानलेवा हमला करने वाले 7 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

रास्ते के विवाद को लेकर रंजिशवश सरकारी अध्यापक पर जानलेवा हमला कर पैर तोड़ने का है मामला

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मु.न. 297/22 धारा 115, 147, 148, 149, 341, 323, 325, 307, 506, 120 बी भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में अभियुक्त बलबीर यादव पुत्र सरदार मल यादव निवासी पण्डितपुरा की पुलिस थाना प्रागपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 29-08-2022 को परिवादी रामकुंवार यादव पुत्र महादेव निवासी गादली की ढाणी तन बुर्जा की ढाणी पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि जयप्रकाश निवासी गादली की ढाणी तन बुर्जा की ढाणी, रामावतार यादव निवासी जुगलपुरा व 03-04 अन्य ने मेरे भाई पर जानलेवा हमला कर मेरे भाई के हाथ -पैर तोड़ दिये। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना व आसूचना संकलन से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त अभियोग में पूर्व में जयप्रकाश, महक उर्फ बिल्लू को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है तथा 01 विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया जा चुका है।अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने दी जानकारी।