Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

25 हजार रुपए के इनामी मुख्य शूटर सहित षडयन्त्र मे शामिल आरोपी गिरफ्तार

होटल सनसिटी फायरिंग प्रकरण में

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] होटल सनसिटी फायरिंग प्रकरण में मिली पुलिस को सफलता। करीब 800 जगहो के सीसीटीवी कैमरो को अवलोकन कर लगातार हरियाणा, दिल्ली, जयुपर, हरिद्वार, ऋषिकेश, अम्बाला, चण्डीगढ, अमृतसर तक करीब 5000 किमी तक पिछा किया गया व करीब 500 होटल एवं धर्मशालाओ का रिकार्ड चैक किया। आरोपी मुख्य शुटर प्रितम उर्फ काला निवासी लेघा भानाना थान कैरु जिला भिवानी व घटना के षडयन्त्र में शरीक रहे आरोपी दिनेश निवासी पतराम गेट सुगलान की ढाणी भिवानी को दस्तयाब कर गिरफतार किया। आरोपियों पर 25000-25000 रुपये के इनाम की घोषण की गई थी।