Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

हरसावा गांव में दिनदहाड़े बैंक लूटने के आरोपी को किया गिरफ्तार

लूट के 11लाख रूपए व अल्टो कार की जब्त

एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की वारदात का एसपी शर्मा ने किया खुलासा

लक्ष्मणगढ़, ।हरसावा गांव में स्थित यस बैंक में गत 6 जुलाई को दिनदहाड़े 24 लाख रुपए की लूट करने के मामले का पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लूट के 11लाख रूपए व अल्टो कार जब्त की है । जांच अधिकारी ने बताया कि हरसावा गांव में नेशनल हाईवे 52 पर स्थित यस बैंक बैंक से 24 लाख रुपए की लूट के आरोपी बलारां थाना अंतर्गत गढवालों की ढाणी निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लूट के 11 लाख रुपए व अल्टो कार जब्त की है। आरोपी रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पास जिंदा बम व पिस्टल होने की धमकी देकर लूट की वारदात कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करा कर टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज चैक किए। पुलिस की गहनता से जांच से जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार करने में एक सप्ताह के भीतर कामयाबी हासिल कर ली है।