Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नाबालिग से बलात्कार कर विडीयो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

5-7 दिन पूर्व आरोपी धन्नाराम ने सोशल मिडिया पर विडियो वायरल कर दिया

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ पुलिस ने सोमवार को नाबालिक से बलात्कार कर विडीयो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। दांतारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 23 जनवरी 2022 को पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करवायी हैं। रिपोर्ट के अनुसार करीब 1-15 महीने पहले की बात हैं कि पीड़िता के साथ उनके जानकार धन्नाराम पुत्र सुरजाराम जाति गुर्जर निवासी डेडिया का बास थाना मारोठ ने जबरन बलात्कार किया एवं नाबालिग पीड़िता का अश्लील विडियो बना लिया और पीड़िता से अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया और इसके बाद बार बार देह शोषण करता रहा। 5-7 दिन पूर्व आरोपी धन्नाराम ने सोशल मिडिया पर विडियो वायरल कर दिया। धारा 376 (2) (आई) (एन). 506 भादस व 5एल / 6 पोक्सो एक्ट व 67, 67बी आईटी एक्ट में अभियोग कायम कर अभियुक्त धन्नाराम पुत्र सुरजा राम जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी देदिया का बास तन मिण्डा देवली थाना मारोठ जिला नागौर की तलाश हेतु टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त धन्नाराम को उसके निवास स्थान मिण्डा देवली जिला नागौर से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया।