Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रिपोर्ट देने वाला भाई ही निकला भाई का हत्यारा

मृतक के कई महिलाओं से अवैध संबंध होने की बात भी आई सामने

सीकर, खंडेला के पणिहारवास में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमे सामने आया कि मृतक सज्जन कुमार की हत्या उसके ही छोटे भाई महेश ने गला रेतकर की थी। इसके पीछे वजह अवैध संबंध व शराब की लत सामने आई है। घटना के बाद रिपोर्ट भी हत्यारे भाई ने ही दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि नई ढाणी निवासी 33 वर्षीय मृतक सज्जन योगी का शव दो दिन पहले अपने ही घर के बाहर मिला था। जिसे सुबह उसकी मां ने देखा तो शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिनकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड ने भी सबूत जुटाए थे। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि मृतक सज्जन आदतन शराबी था। जिसका परिवार के लोगों से कई बार विवाद भी हुआ था। 7 दिसंबर को वह गांव की एक शादी से शराब पीकर लौटा था। घर लौटने पर भाई के कमरे का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाकर उसने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इससे दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। इसी बीच महेश ने दातला उठाकर सज्जन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महेश दातले को छुपाकर अपने कपड़े और हाथ-पैर धोकर वापस सो गया।जांच में मृतक के कई महिलाओं से अवैध संबंध होने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार सज्जन आवारा किस्म का था। जिसके खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने उसे दो बार गिरफ्तार किया था।