Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कुल्हाड़ी मार कर गाय को किया घायल

घायल गाय के पीठ में फंसी हुई कुल्हाड़ी मोहल्ले वालो ने निकाला

तारानगर, [विशाल आसोपा ] तारानगर के वार्ड नं. 19 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत से आ रही गाय की पीठ पर फंसी हुई कुल्हाड़ी देख कर सन्न रह गये । गाय के पीठ पर फंसी कुल्हाड़ी देख कर मौके पर मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गये और जैसे तैसे करके कुल्हाड़ी को बाहर निकाला । गाय बुरी तरफ तड़फ रही थी । मोहल्ले वासियों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर गाय की हालत दिखाई व मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का ईलाज करवाया गया। घायल गाय को मोहल्लेवासियों ने गौशाला में उपचार के लिये भेज दिया तो वहीं अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया, पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया । उक्त घटना को लेकर शहर में रोष व्याप्त है । मोहल्लेवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि आरोपी का पता नहीं लगाया व उसे गिरफतार नहीं किया गया तो बड़ा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन किया जायेगा ।