Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शादी में गया परिवार पीछे से चोरों ने घर किया साफ

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] मकान मालिक परिवार सहित शादी में चला गया पीछे से चोरों ने घर को साफ कर लाखों रुपए की चोरी कर रफूचक्कर हो गये । घटना शुक्रवार रात को बड के बालाजी मंदिर के पीछे की है । मकान मालिक अशोक बाल्मीकि ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें नकदी सहित आभूषण कपड़े चोरी होना बताया रिपोर्ट में लाखों की चोरी होना बताया। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को दोपहर घर वापस आकर देखा कि घर का ताला टूटा है । रिपोर्ट में बताया कि वो रिश्तेदार की शादी समारोह में पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गया तथा शनिवार को दोपहर करीब एक बजे आये तो देखा कि घर का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़ा था. उन्होंने बताया कि कमरे में रखी आलमारी , बॉक्स का ताला टूटा था और आलमारी में लाखो रुपए की नगदी, सोने का लॉकेट,कान का झुमका,चांदी पाजेब समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये हैं.।