Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मकान मालिक सोते रहे और चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भरपालसर में चोरों के घर में घुसकर नकदी और सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। परिवार के लोग जब तक सोकर उठे। तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर चले गए। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ राजलदेसर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
मामले की जांच कर रहे राजलदेसर थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिवभगवान ने बताया कि भरपालसर निवासी हंसनाथ सिद्ध ने रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार सहित रात को भोजन कर सो गया था। देर रात घर में दो अज्ञात चोर घुस गए। जिन्होंने लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली। जब आवाज हुई, तो वह परिवार के अन्य लोगों की जाग हो गई और लाइट जलाई तो दो चोर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे पहले भी दो-तीन घरों के ताले टूट चुके हैं।