Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

विवाहिता ने करवाया ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ की एक 26 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर ससुर, जेठ व पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। पिता गरीब होने के कारण कम स्त्री धन के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। इस दौरान पति विदेश चला गया। पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके जेठ और उसके दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया और लंबे समय तक यौन शोषण किया।जब उनकी बात मानने से इनकार किया, तो पति से फोन पर उसे तलाक दिलवाया और सास और जेठाणियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसको लेकर अगस्त 2023 में उसने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन उसके पति ने दबाव दिया कि अगर उसने मुकदमा नहीं उठाया तो वह उसे छोड़ देगा। इसके बाद 28 अगस्त 2024 को समाज के लोगों के सामने राजीनामा कर लिया। 26 अक्टूबर 2024 को उसका पति हबीब विदेश से लौटा, तो उसे ही दोषी ठहराते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव करते हैं और मारपीट करते हैं। जिसके बाद उसने उनके खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है।