Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बाबा के भेष में आये लूटरे ने भभूत देकर सोने की दो अंगूठी व चैन लूटी

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] हाईवे पर अपनी स्कूटी लेने पैदल जा रहें व्यक्ति से बाबा के भैस में आये लूटरे ने अपने साथी की मदद से भभूती देकर सोने की दो अंगूठी व चैन लूट ले गये। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर बीकानेर हाईवे पर रामपुरा चौराहे पर पैदल स्कूटी लेने जा रहे व्यक्ति के पास बीना नंबर की स्कार्पियो गाड़ी आकर रुकी तथा अलवर का रास्ता पूछा इसी दौरान गाडी में बाबा के भेष में गाड़ी में व्यक्ति ने अपने साथी से भभूती देकर लूटकर की वारदात कर जयपुर की तरफ गाडी ले गये। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि भभूत से कुछ समय के लिए उसका दिमाग संतुलित नहीं रह पाया। पुलिस ने नाकाबंदी करा मामले की जांच शुरू कर दी है।