Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

20 मिनट में ही दिया 24 लाख की लूट को अंजाम

फतेहपुर‌, क्षेत्र के हरसावा गांव में यस बैंक में 24 लाख की लूट का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर को पर्ची देकर महज 20 मिनट में ही दिया लूट की वारदात को अंजाम। वही सूचना पर पहुंची पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे के फुटेज। जिलेभर में ‘ए’ श्रेणी की नाकेबंदी की गई है साथ ही लूट की घटना के बाद जिलेभर में पुलिस एक्शन में है और चूरू, झुंझुनूं और जयपुर जिले की पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है।