Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

20 मिनट में ही दिया 24 लाख की लूट को अंजाम

फतेहपुर‌, क्षेत्र के हरसावा गांव में यस बैंक में 24 लाख की लूट का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर को पर्ची देकर महज 20 मिनट में ही दिया लूट की वारदात को अंजाम। वही सूचना पर पहुंची पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे के फुटेज। जिलेभर में ‘ए’ श्रेणी की नाकेबंदी की गई है साथ ही लूट की घटना के बाद जिलेभर में पुलिस एक्शन में है और चूरू, झुंझुनूं और जयपुर जिले की पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है।