Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपराधियों के हौंसले बुलंद, बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 80 हजार रुपए की लूट

चेन स्नेचिंग की वारदात के थोड़ी देर बाद ही हुई दिनदहाड़े लूट

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।
गुरुवार को भी पहले चेन स्नेचिंग की घटना के थोड़ी देर बाद ही क़ृषि मंडी में गुरुवार को एन एम पेस्टीसाइड की दूकान पर दो नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। गुरुवार को एन एम पेस्टीसाइड की दुकान पर मुनीम खीवाराम बैठा था कि दो नकाबपोश युवक बाइक पर आए और सबसे पहले केलकुलेटर तोड़ दिया।। मुनीम के सिर पर बंदूक रखकर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 80 हजार रुपए लूट लिए। बाद में बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सतपाल विश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लग गये हैं।