Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दौसा से अपहरण हुए छात्र को खण्डेला पुलिस ने किया दस्तयाब

जयपुर झुंझुनू मार्ग पर कोटड़ी लुहारवास के पुराने बस स्टेण्ड से

खण्डेला, [आशीष टेलर ] दौसा के बाँदीकुई से अपहरण किये गए छात्र को खण्डेला पुलिस ने गुरूवार को जयपुर झुंझुनू मार्ग पर कोटड़ी लुहारवास के पुराने बस स्टेण्ड से दस्तयाब किया। जानकारी के अनुसार 25 अप्रेल को दौसा के बाँदीकुई में स्कूल से घर आते समय अनमोल नामक छात्र का दो लोगों ने अपहरण कर लिया था। खण्डेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन थानों की पुलिस की मदद से मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुरूवार करीब तीन बजे कोटड़ी लुहारवास से एक स्कोडा गाड़ी सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया और छात्र को दौसा पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दो युवक 25 अप्रेल से ही खण्डेला गणेश धाम के पास स्थित राजविलास होटल में दो युवक एक बालक के साथ ठहरे हुए थे, जिसकी जानकारी खण्डेला पुलिस को लगी और गुरूवार को एक गाड़ी समेत 2 लोगों को मोबाईल लोकेशन के आधार पर कोटड़ी के पुराने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।