Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कॉलेज में चोरी करने गए चोरों नहीं मिला पैसा तो गुस्से में आकर जलाए डॉक्यूमेंटस

तीन आरोपियों को पकड़ा

सीकर, सीकर की सदर थाना पुलिस ने प्राइवेट कॉलेज में चोरी करने और आग लगाने के मामले में एक नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को जब ज्यादा पैसा नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में आकर स्टूडेंट्स की मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंटस जला दिए थे। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सदर थानाधिकारी इंस्पेक्टर इन्द्रराज मरोड़िया ने बताया कि प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल ललित किशोर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी 19 अक्टूबर की रात करीब दो लोग अकाउंट्स और कैशियर रूम का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जिन्होंने पहले तो सीसीटीवी कैमरे को ऊपर किया इसके बाद वहां अलमारियों को तोड़कर करीब 13 हजार 500 रुपए की नगदी चुरा ली। इसके साथ ही वहां रखी स्टूडेंटस की कई मार्कशीट, फीस से संबंधित डॉक्यूमेंटस आदि को जला दिया। पुलिस ने यह मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने आरोपियों के तलाश में करीब 10 किलोमीटर इलाके में लगे 70 से 80 जगह के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक किये तब यह सफलता हाथ लगी।