Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

घर मे घुसकर रंजिशवश गाड़ी में तोड़फोड़ करने की घटना का सात माह से फरार तीसरा मुलजिम भी गिरफ्तार

अभियुक्त है गोविंदगढ़ थाने का एच एस

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड के नेतृत्व में अशोक कुमार हैड कांस्टेबल,राकेश कुमार कांस्टेबल, अनिकेत कांस्टेबल की गठित टीम द्वारा 7 माह से फरार तीसरे मुलजिम को भी गिरफ्तार किया गया है। अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि दिनांक 15-09-2021 कक परिवादी विशाल योगी निवासी अजीतगढ़ ने विकास यादव ,राहुल मीणा, बाबूलाल एच एस के विरुद्ध घर मे घुसकर लाठियों व सरियों से गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने व गाली गलौच करने संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए गठित टीम के प्रयास से दिनांक 17-05-2022 को मुखबीर से मिली सूचना पर मुलजिम बाबूलाल एच एस निवासी सीतारामपुरा तन चारणवास को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ जारी है।मुलजिम आधा दर्जन मामलो में वांछित है व न्यायालय में लंबित है।मामले में दो मुल्जिमो विकास यादव व राहुल मीणा को पहले ही गठित टीम के प्रयासों से गिरफ्तार किया जा चुका है।