Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

शराब ठेकेदारी की सरेआम दादागिरी, राजेन्द्र राठौड़ से मिले पीड़ित

गैंगवार की आहट से सहम रहे लोग

तारानगर, [विशाल आसोपा ] कस्बे में शराब ठेकेदारी की सरेआम दादागिरी का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आज पीड़ित पक्ष ने प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । आरोपी हरियाणा के है तारानगर में शराब ठेके के संचालक है। यह ठेकेदार कस्बे में चार घटनाओ को अंजाम दे चुके। कस्बे इस शराब ठेकेदार का आतंक है राजनीतिक रसूख के चलते हर बार ये ठेकेदार बच गया मामला पुलिस तक नही पहुचा । वर्तमान में फरार चल रहा है । शराब व्यवसायी ने होटल मालिक पर किया था जानलेवा हमला। पुलिस केअनुसार सरदारशहर रोड़ पर स्थित होटल मालिक पर शराब ठेकेदार व उसके गुर्गों ने हमला होटल में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की व संचालक विनोद के साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे संचालक विनोद शर्मा गंभीर घायल हो गया । पीड़ित को आंखों,हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई। पीड़ित व उसका परिवार अब भी सहमा हुआ ।