Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पत्नी गई हुई थी पीहर, पीछे से पति ने किया यह काम

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गढ़ के पास एक घर में युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर अस्पताल पहुंचाया। आमदनी नहीं होने से मृतक मानसिक रूप से परेशान था। मृतक की पत्नी पहले से ही पीहर गई हुई थी कोतवाली थाना के एसआई रामशरण ने बताया कि मृतक शशिकांत अग्रवाल (32) की बहन ने रिपोर्ट दी कि जब वह अपने भाई के घर आई तो उसके घर का मुख्य गेट बंद था। दीवार पर से गेट को खोलकर अंदर गए तो उसका भाई शशिकांत अग्रवाल का शव पंखे से लटका हुआ था। उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।आमदनी नहीं होने के कारण वह चिंता में रहता था। इसी मानसिक परेशानी की वजह से उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक की पत्नी पहले से ही पीहर गई हुई थी।