Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मां व भाई के साथ छत पर सो रहा था युवक लेकिन रात को कमरे में आकर कर ली आत्महत्या

सूचना पर एएसआई जगदीश मय जाप्ता पहुंचे मौके पर

घटना के कारणों का नहीं चल पाया है अभी तक पता

पुलिस ने शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मां व बड़े भाई के साथ छत पर सो रहे 18 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की रात किसी समय घर में बने कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। घटना रतनगढ़ के वार्ड संख्या 24 में तिलक नगर की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 24 का रहने वाला 18 वर्षीय मोटाराम अपनी मां संतोष देवी एवं बड़े भाई संजय के साथ छत पर सो रहा था तथा पिता रामरतन प्रजापत विदेश में है। शुक्रवार की रात किसी समय मोटाराम नीचे आया तथा कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब मां संतोष देवी उठी, तो कमरे में लाइट जलती हुई दिखाई दी। जब कमरे में जाकर देखा, तो मोटाराम फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। समाचार लिखे जाने तक घटना का पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।