Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

ससुराल जाने की बात कहकर निकला युवक लापता

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कोतवाली थाना इलाके के वार्ड 45 का एक युवक लापता हो गया है। 18 मई को युवक अपने घर पर ससुराल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह ना तो ससुराल पहुंचा और ना ही वापस घर ही लौटा। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके चलते युवक के पिता ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नमो नारायण ने बताया कि चूरू के वार्ड संख्या 45 सणखत भवन के पास निवासी राधेश्याम जांगिड़ (63) ने रिपोर्ट दी कि 18 मई 2023 को उसका बेटा सांवरमल उर्फ मंगल चंद अपने ससुराल रामसीसर फतेहपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसी दिन देर शाम तक सांवरमल ना तो रामसीसर फतेहपुर पहुंचा और ना ही घर लौटा। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सांवरमल उर्फ मंगल चंद की तलाश शुरू कर दी है।