Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर से पिकअप लेकर निकले युवक ने खेत में किया सुसाइड

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में रविवार रात को घर से पिकअप लेकर निकले युवक ने खेत में सुसाइड कर ली। हादसे से पहले युवक ने पिकअप को खेत से दूर रास्ते में ही खड़ी कर दिया था। सोमवार सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवक को पेड़ पर फंदे से लटकते देखा तो सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवार कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला सरदारशहर के गांव सावर का है भानीपुरा पुलिस थाने के एएसआई मोहनलाल मीणा ने बताया-सावर गांव के राजकुमार (27) पुत्र इमिलाल लाल जाट खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। मौके पर पहुंचकर शव को खेजड़ी के पेड़ से नीचे उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।मृतक के चचेरे भाई गोपीचंद पुत्र राजूराम जाट ने बताया- राजकुमार जाट रविवार रात को ही घर से हमारी पिकअप लेकर निकला था। घर से निकल कर गांव सावर से जैतसीसर जाने वाले रास्ते पर पिकअप खड़ी मिली है। पास के खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।