Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

साफा व शेरवानी का सेंटर चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में साफा व शेरवानी का सेंटर चलाने वाले एक 21 वर्षीय युवक ने पंडितपुर स्थित किराये के मकान में शनिवार की रात किसी समय आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस में शनिवार को मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर युवक की लाश का पोस्टमार्टम करवाया तथा परिजनों के सुपुर्द कर दी। पुलिस ने बताया कि जीतू पुत्र डूंगरसिंह राजपूत निवासी बैलासर बीकानेर ने रिपोर्ट दी है कि उसका छोटा भाई रविंद्रसिंह उर्फ राहुल सात-आठ माह पूर्व शहर में साफा व शेरवानी का सेंटर खोला था। रविंद्र के साथ उसके रिश्तेदार मनोहरसिंह भी पंडितपुर स्थित किराये के मकान में रहते थे। शनिवार की रात किसी समय रविंद्र ने घर में बनी रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मनोहरसिंह उठा, तो उसे कमरे में रविंद्र दिखाई नहीं दिया, तो उसे इधर-उधर तलाश किया, तो वह नहीं मिला। आखिरकार वह रसोई में फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया, तो मनोहरसिंह ने मोहल्ले के लोगों को एकत्रित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।