Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सूने मकान में चोरी, मां के साथ दूसरे मकान में सो रहा था पीड़ित

नगदी और जेवर ले गए चोर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के वार्ड 39 में बीती रात नेतजी मंदिर के पास लुहारों के मोहल्ले में चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर से नगदी और चांदी के गहनों के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय घर में कोई नहीं था।पीड़ित के चाचा नानू लूहार ने बताया कि यह घर उनके भतीजे इमरान पुत्र युसूफ लुहार का है। इमरान के पत्नी कल ही अपने पीहर गई थी और इमरान बगल के घर में अपनी मां के पास रात को सो गया था। मौका देख कर चोर घुस गए और चोरी कर गए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी है। मोहल्ले में सात चोरियां हो चुकी है, मगर आज तक भी पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। हम सभी ने मिलकर राजगढ़ पुलिस को ज्ञापन दिए और धरना प्रदर्शन भी किया, मगर झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।