Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

उदयपुरवाटी के गुलाबपुरा में लाखों की चोरी, शादी से पहले सदमा

Police investigates wedding-season theft at poor worker’s house in Gulabpura

शादी से पहले लाखों की चोरी

गरीब परिवार के अरमानों पर फिरा पानी, चोर नकदी व गहने ले उड़े

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)।
उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुलाबपुरा गांव में एक गरीब मजदूर परिवार उस समय सदमे में आ गया जब उनकी बेटी की शादी से ठीक पहले उनके घर में लाखों की चोरी हो गई।

मध्य रात्रि में घर में घुसे चोर

मंगलवार देर रात गुलाबपुरा की केडिया की ढाणी में रहने वाले कालूराम खारवाल के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। कालूराम और उनकी पत्नी घर में सो रहे थे।

रात करीब 1 से 2 बजे के बीच, दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गहने, नकदी और शादी के कपड़े तक ले गए

चोर घर से जो सामान ले गए, उसमें शामिल है:

  • ₹45,000 नगद
  • सोने का हार, कानों के टॉप्स, चैन, नाक की लौंग
  • 11 सोने-चांदी की अंगूठियां
  • 5 जोड़ियां पाजेब, एक चांदी का नारियल
  • शादी के नए कपड़े

“सब कुछ मेहनत से जोड़ा था…” – कालूराम

कालूराम, जो मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, ने बताया:

“पांच मई को बेटी की शादी है। कई सालों की मेहनत से ये सब जोड़ा था। अब समझ नहीं आ रहा क्या करें।”

उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, पूरे गांव में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और दुख है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चंवरा पुलिस चौकी प्रभारी जीवणराम मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कालूराम को साथ लेकर उदयपुरवाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।