Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

युवती द्वारा आत्महत्या करने को लेकर मिल रही है खबर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड 57 में बुधवार सुबह घर के कमरे में एक युवती लटकी हुई मिली। कमरे का गेट नहीं खोलने पर परिजनों ने कुंदा तोड़कर कमरा खोला तो युवती पंखे के हुक से चुन्नी से लटकी मिली। परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस युवती घर पहुंची, जहां पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार अस्पताल पहुंचे। कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल नमो नारायण ने बताया कि वार्ड 57 निवासी वार्ड पप्पू खान ने रिपोर्ट दी की उसकी बेटी रुकसाना (18) ने आपसी कलह के चलते घर के कमरे में फंदा लगा लिया। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।बुधवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर परिवार के लोगों गेट तोड़कर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली। जिस पर परिजनों ने युवती को फंदे से उतार लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद अस्पताल में मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका सात भाई बहन हैं, जिसमें खुद तीन नंबर पर है।