Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जमीन विवाद में हुई थी मारपीट, इलाज के दौरान जयपुर में मौत

जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

सरदारशहर,[सुभाष प्रजापत ] उपखंड के भानीपुरा थाने के भोजासर बड़ा गांव 16 सितम्बर को जमीन विवाद में मारपीट हुई थी, रविवार को मारपीट में घायल बद्रीदास स्वामी की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई। परिजनों ने शव को सरदार शहर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। परिजन मामले में जुड़े हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करवाने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं। एडवोकेट सीताराम स्वामी ने बताया कि इस तरीके से जमीनी विवाद को लेकर किसी व्यक्ति की हत्या करना घोर अपराध है। ऐसे आरोपियों को अगर समय रहते हुए पुलिस ने जल्द नहीं पकड़ा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मामले में बद्रीदास स्वामी के बेटे शंकरदास स्वामी ने पुलिस को सूचना देकर जयवीर, गोपाल निवासी शेखसर और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है।