Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

विधायक के आगे गलत तरीके से चला रहे थे बाइकः पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर की बाइक सीज

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] मेगा-हाईवे पर श्री गांगानगर के विधायक जयदीप बिहानी की गाड़ी के आगे शनिवार चार बजे मालकसर गांव के तीन युवक शराब के नशे में बाइक लहराने पर भानीपुरा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।डीएसपी ने बताया कि, विधायक जयदीप बिहानी के गाड़ी के आगे जानबूझ कर गलत तरीके से बाइक चलाने का मामला समाने आया है। इस पर मालकसर गांव के राकेश नायक (19) पुत्र किसनाराम नायक, कैलाश नायक पुत्र श्यामलाल, जयपाल बेनीवाल पुत्र भोमाराम, विकास नायक पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि, आज मेरी गाड़ी के आगे बाइक लहरा रहे थे। विधायक ने शांति से बाइक चलाने की अपिल भी की, लेकिन तीन युवक नहीं माने। इस दौरान भानीपुरा पुलिस को सूचना देकर तीनों युवको को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी सीज कर दी।