Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

डाक्टर दंपति के बंद घर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

लाखों का सोना चांदी के गहने और नगदी किये पार

फतेहपुर, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम खुड़ी में डॉक्टर दंपति के बंद पड़े मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, मामले की जानकारी देते हुए मकान मालिक डॉक्टर संजय ने बताया कि मैं पेशे से डॉक्टर हूं तथा करौली के हिंडौन सिटी में कार्यरत हूं तो वही मेरी पत्नी डॉक्टर सरिता सैनी नागौर जिले का डेगाना ड्यूटी कर रही है। वही पिता विदेश में नौकरी करते हैं ऐसे में मेरा मकान फतेहपुर के खुड़ी ग्राम में बना हुआ है जो बंद पड़ा था। शनिवार सुबह छुट्टी से 9:बजे जब मैं घर पहुंचा और मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि कमरों के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे तथा कमरे के अंदर रखी अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे। अलमारी के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था वही अलमारी के अंदर रखें 120 ग्राम सोने के आभूषण, 800 ग्राम चांदी के आभूषण,50 हज़ार रूपए नगदी सहित अन्य समान नहीं मिला। जिसके बाद इसकी सूचना फतेहपुर के सदर थाना पुलिस को जिसपर 12: बजे बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मोका मुआयना किया।