Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरों ने सूनी हवेली में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

पचार में बीती रात को

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पचार में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूनी हवेली में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जैन एवं ब्राह्मण मौहल्ले में रहने वाले जीवण मल बड़जातिया की सूनी हवेली में चोरों ने जमकर नुकसान किया। मुख्य दरवाजे का ताला काटकर हवेली में जितने कमरे बने हुए थे उनमें लगभग 10-12 कमरों के ताले किसी औजार से काटकर चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जीवण मल जैन गुरुवार शाम को 4 बजे सूरत जाने के लिए जयपुर जा चुके थे। शुक्रवार सुबह की सूरत जाने की उनकी टिकट बनी हुई थी परंतु रात में वारदात होने के कारण पड़ोसियों के द्वारा चोरी की सूचना देने पर परिवार सहित वापस अपने गांव पहुंचे जिसके पश्चात सूचना दांतारामगढ़ थाने में दी। मौके पर दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा टीम सहित पहुंचे। पुलिस ने छानबीन की एवं डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरे घर में जिस भी सामान चोरी हुई इसकी पुष्टि मैं मेरे बेटे बहू को पूछ कर बताऊंगा। जांचकर्ता बंशीधर ने बताया कि अज्ञात चोर थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।