Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

15 दिन बीत जाने पर भी लगा चोरो का सुराग, थाने का घेराव

पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे में देवाराम बगड़िया के घर हुई चोरी को आज 15 दिवस बीत जाने के बाद भी दांतारामगढ़ पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई इसलिए परवीन बगड़िया के परिजनों व ग्रामवासियों ने पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है जब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने एसपी व डिप्टी साहब को मौके पर आने को कहा हैं।